बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर। जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिले की जांच टीम ने मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 172 बोरी यानी 69 क्विंटल धान जब्त किया। जब्त किए गए धान की कीमत लगभग 2.13 लाख रुपए बताई गई है। प्रशासन ने मामले में मण्डी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि कार्रवाई मस्तूरी और बेलतरा क्षेत्र में की गई।
राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों स्थानों पर छापा मारा। मस्तूरी के गतौरा में एक व्यापारी के पास से 112 बोरी (45 क्विंटल) धान मिला। ग्राम सलका (बेलतरा) निवासी अशोक कुमार कश्यप के बाकदता से 60 बोरी (24 क्विंटल) धान जब्त किया गया। दोनों ही मामले अवैध संग्रहण और बिना अनुमति के परिवहन से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि बिना पंजीयन और अनुचित तरीके से धान की खरीद-फरोख्त पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। समर्थन मूल्य सीजन में अवैध खरीद-फरोख्त किसानों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए ऐसे कारोबार पर जीरो टॉलरेन्स नीति अपनाई गई है। जिले में अब तक अवैध धान संग्रहण और परिवहन के 25 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इन कार्रवाइयों में कुल 813 क्विंटल धान बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी ब्लॉकों में टीम लगातार निगरानी रखे और अवैध धान कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए।
0-


