बिलासपुर

स्टंटबाजी बाइक पर स्टंटबाजी चार 18 साल के युवक गिरफ्तार
16-Oct-2025 3:32 PM
स्टंटबाजी बाइक पर स्टंटबाजी चार 18 साल के युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 16 अक्टूबर। शहर में खतरनाक स्टंट और बेपरवाह बाइक राइडिंग करने वाले युवकों पर सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना सड़कों पर स्टंट करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र में कुछ किशोरों द्वारा बाइक पर पांच लोग बैठकर खतरनाक स्टंट किए जा रहे थे। इस दौरान इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच में सामने आया कि आरोपी युवकों में आर्यन सिंह ठाकुर (18), तन्मय सिंह ठाकुर (18), मिहिर दुबे (18) और दिपांशु श्रीवास (18) शामिल हैं। चारों के खिलाफ थाना सरकंडा में धारा 281 बीएनएस, 189 और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर युवकों की पहचान की गई। ये सभी बिना लाइसेंस के बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहे थे। दोपहिया वाहन पर केवल दो सवारियों की अनुमति होती है, लेकिन इन युवकों ने पांच लोगों को बैठाकर न सिर्फ नियम तोड़ा, बल्कि सड़क पर खुद और दूसरों की जान जोखिम में डाल दी।

पिछले कुछ महीनों में इसी तरह की लापरवाही के कारण शहर में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्टंट और इसका वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट