बिलासपुर

मीडियाकर्मी पर व्यापारी ने किया फावड़े से जानलेवा हमला, वीडियो में कैद हुई वारदात
15-Oct-2025 1:48 PM
मीडियाकर्मी पर व्यापारी ने किया फावड़े से जानलेवा हमला, वीडियो में कैद हुई वारदात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 अक्टूबर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके में सोमवार देर रात एक न्यूज पोर्टल से जुड़े पत्रकार पर हमला करने का मामला सामने आया है।  

जानकारी के मुताबिक, तिफरा में बीते कुछ दिनों से बिना अनुमति के सड़क खोदकर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। मीडियाकर्मी जिया उल्ला खान ने इस विषय पर पहले भी खबर प्रकाशित की थी। सोमवार रात जब उन्होंने देखा कि वही काम फिर से जारी है, तो उन्होंने मौके पर जाकर व्यापारी से सवाल किया। इस पर पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर व्यापारी सुनील सिंह वाधवानी ने अचानक मीडियाकर्मी को थप्पड़ मार दिया और फावड़े से हमला कर दिया।

गनीमत यह रही कि पत्रकार ने किसी तरह खुद को बचाया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इस दौरान उन्हें पैर और जांघ में चोटें आईं। वीडियो में यह भी दिखा कि हमलावर की पत्नी ने मौके पर रिपोर्टर पर झूठे आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। वह कहती सुनी गई कि पत्रकार पर “रेप की कोशिश” का आरोप लगाते हैं, जबकि पत्रकार लगातार खुद पर हो रहे हमले का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

 

घटना के बाद दोनों पति-पत्नी थाने पहुंचे और पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वीडियो सबूतों के आधार पर पुलिस ने मीडियाकर्मी की रिपोर्ट स्वीकार की। सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी सुनील सिंह वाधवानी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।  


अन्य पोस्ट