बिलासपुर
तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नेवसा से पोड़ी जा रहे दो युवकों की कार सिल्ली मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार धधक उठी और जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, नेवसा निवासी मुकेश कुमार कोरी अपने साथी सतीश कश्यप के साथ पोड़ी की ओर जा रहे थे। सिल्ली मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी कार को बचाने के प्रयास में उनकी मारुति इग्निस पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार के इंजन हिस्से से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क उठी।
खतरे को भांपते हुए दोनों युवकों ने समय रहते कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी तकनीकी खराबी से।


