बीजापुर

तीन फेरीवाले लापता
30-Sep-2025 4:02 PM
तीन फेरीवाले लापता

परिजनों को नक्सली अपहरण की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 सितंबर। बीजापुर जिले से उत्तर प्रदेश के तीन फेरीवाले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। लापता फेरीवालों की पहचान अल्ताफ, शोएब और इमरान के रूप में हुई है, जो गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचने का काम करते थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अल्ताफ और शोएब लगभग 45 दिन पहले बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पूसबाका गांव से लापता हुए, जबकि इमरान के मद्देड़ थाना क्षेत्र से करीब 15 दिन पहले लापता होने की बात  बताई जा रही है। तीनों फेरीवाले यूपी से व्यापार के उद्देश्य से बीजापुर आए थे।

लापता फेरीवालों के परिजनों और साथियों को आशंका है कि नक्सलियों ने शंका के आधार पर उनका अपहरण कर लिया हो..? परिजनों ने नक्सलियों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि यदि उनके परिजन किसी संदेह के घेरे में आए हों, तो उन्हें निर्दोष समझते हुए रिहा कर दिया जाए।

बीजापुर एसपी ने कहा कि इमरान अगस्त से लापता है। 11 सितंबर को भोपालपटनम में गुमशुदगी दर्ज की गई है। उत्तरप्रदेश के बागपत का रहने वाला है।


अन्य पोस्ट