बीजापुर
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 सितंबर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पेदाकोरमा के पास चेरपाल-पेद्दाकोरमा मार्ग पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सोमवार को चलाए गए सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 किलोग्राम विस्फोटक से भरा टिफिन बम और एक बीजीएल सेल आईईडी बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक डीआरजी जिला बीजापुर एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 222वीं वाहिनी की संयुक्त टीम क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। चेरपाल-पेद्दाकोरमा मार्ग पर गश्त के दौरान सुरक्षाबलों को संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। संदेह होने पर आसपास के इलाके में गहन सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च के दौरान एक स्टील के टिफिन में लगभग 10 किलोग्राम विस्फोटक तथा एक बीजीएल सेल के साथ 3 किलोग्राम की आईईडी बरामद की गई। बरामद विस्फोटक को बीजापुर से पहुंची बम निरोधक दस्ते तथा सीआरपीएफ की बीडी टीम ने सावधानीपूर्वक नष्ट किया।
सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया गया।