बीजापुर

79वां स्वतंत्रता दिवस: बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में गूंजा ‘भारत माता की जय’
16-Aug-2025 9:50 PM
79वां स्वतंत्रता दिवस: बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में गूंजा ‘भारत माता की जय’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 16 अगस्त। जिले के नक्सल प्रभावित एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित नवीन सुरक्षा बल कैम्पों में 79वां स्वतंत्रता दिवस का उत्साहपूर्वक मनाया गया। इन इलाकों में पहली बार ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और सुरक्षाबलों ने मिलकर ध्वजारोहण किया और तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की।

नई सुरक्षा कैम्पों में ध्वजारोहण

कोण्डापल्ली, वाटेवागु, जिडपल्ली-1, जिडपल्ली-2, काउरगट्टा, कोरचोली, पीडिय़ा, पुजारीकांकेर, गुंजेपर्ती, गोरना, भीमाराम और गुटुमपल्ली जैसे नवीन सुरक्षा कैम्पों में स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों की सहभागिता ने माहौल को जीवंत कर दिया। ध्वजारोहण के साथ-साथ सभी स्थानों पर राष्ट्रगान और सलामी दी गई।

नारे गूंजे, देशभक्ति गीतों से महका माहौल

पहले कभी दहशत के पर्याय रहे इन इलाकों में इस बार जश्न का माहौल देखने को मिला। ‘भारत माता की जय’और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बच्चों ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत गाए और हाथों में तिरंगा लेकर रैली में भाग लिया।

नवीन कैम्प बने विकास के आधार

15 अगस्त 2024 के बाद से बीजापुर जिले में कुल 12 नए सुरक्षा कैम्पों की स्थापना हुई है। इन कैम्पों के माध्यम से न केवल सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, बल्कि इन क्षेत्रों में सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हुआ है। इससे ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

 मिष्ठान वितरण से बढ़ा उत्सव का उल्लास

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और सुरक्षाबलों के बीच मिष्ठान वितरित किया गया। इसके साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिससे राष्ट्रीय पर्व का उल्लास और भाईचारा और गहराया। ज्ञात हो कि बीजापुर के ये आयोजन यह स्पष्ट संकेत देते हैं कि बदलाव की बयार अब इन दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है।

आजादी का यह पर्व केवल प्रतीक नहीं, बल्कि आशा, विश्वास और विकास का नया अध्याय भी बन चुका है।


अन्य पोस्ट