बीजापुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 10 अगस्त। जिले के भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र सामान्य कार्यालय में अचानक आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यह घटना शनिवार को उस समय हुई, जब कार्यालय बंद था और सभी कर्मचारी अवकाश पर थे। इस आगजनी में रेंज कार्यालय में रखे कई दस्तावेज जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगजनी की यह घटना संदेह के घेरे में प्रतीत हो रहा है, कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि एक साजि़श हो सकती है..?
सूत्रों का दावा है कि रेंज कार्यालय में भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम दस्तावेज मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर आगजनी के इस मामले को लेकर एसडीओ देवेंद्र गोंड ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे के करीब रेंज कार्यालय के स्टोर रूम में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में स्टोर रूम में रखे कुछ पुराने दस्तावेज जल गए है।
एसडीओ देवेंद्र गोंड का कहना है कि इस आगजनी में कार्यालय के कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं जले है। उन्होंने बताया कि हम पुलिस को सूचना दे दी है।
इधर, स्थानीय लोगों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे सक्रिय थे या नहीं, और यदि नहीं थे तो इसके पीछे की जिम्मेदारी किसकी थी। फिलहाल आगजनी की यह घटना कई सवालों को जन्म दे रही है।



