बीजापुर

भीमाराम में जिओ मोबाइल टावर शुरू
28-Jul-2025 9:59 PM
भीमाराम में जिओ मोबाइल टावर शुरू

सुदूर अंचल के ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 28 जुलाई। जिले के उसूर विकासखंड के सुदूर ग्राम भीमाराम में आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत जिओ का मोबाइल टावर शुरू किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की च्च्नियद नेल्ला नारज्ज् योजना और केंद्र सरकार की यूएसओएफ योजना के तहत इस मोबाइल टावर की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामीणों को अब बेहतर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी।

इस मोबाइल टावर की शुरुआत से भीमाराम, रामपुर, उतलापल्ली और मलेमपेंटा जैसे सुदूर गांवों के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्षों से संचार सुविधा से वंचित इन क्षेत्रों में अब मोबाइल फोन से बात करना, ऑनलाइन पढ़ाई करना, डिजिटल सेवाओं का लाभ लेना और सरकारी योजनाओं की जानकारी पाना सरल हो जाएगा।

ग्रामीणों के लिए नई उम्मीद की किरण

इस पहल से न केवल छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजग़ार के नए अवसर भी मिलेंगे। टेलीमेडिसिन, डिजिटल बैंकिंग, ई-गवर्नेंस और अन्य डिजिटल सेवाएं अब गांव तक पहुंच सकेंगी।

सुरक्षा व प्रशासनिक समन्वय को भी मिलेगा बल

मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता से सुरक्षा एजेंसियों, परिवहन व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में भी समन्वय बेहतर होगा। यह बीजापुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा और सुशासन के लिहाज़ से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

डिजिटल समावेशन की दिशा में बड़ा कदम

वर्तमान युग में मोबाइल और इंटरनेट सेवा सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्यता बन चुकी है। ऐसे में इस पहल से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को देश-दुनिया से जोडऩे का सशक्त माध्यम प्राप्त हुआ है।


अन्य पोस्ट