बीजापुर

कांग्रेस जांच समिति पहुंचीं भोपालपटनम
26-Jul-2025 10:13 PM
कांग्रेस जांच समिति पहुंचीं भोपालपटनम

विधायक का आरोप, कहा दोषियों को बचाने की हो रही कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 जुलाई। जिले के भोपालपटनम स्थित कन्या छात्रावास में 12वीं कक्षा की नाबालिग आदिवासी छात्रा के 4 माह की गर्भवती पाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए शनिवार को भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेस की नौ सदस्यीय जांच समिति छात्रावास पहुंची। समिति ने छात्राओं, अधीक्षक, शिक्षकों, डॉक्टरों और प्राचार्य से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।

जांच के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक सावित्री मंडावी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि छात्रा की गर्भावस्था को अधीक्षक और प्रशासन ने छुपाने की कोशिश की, परिजनों को डराया गया और छात्रा पर घर लौटने का दबाव डाला गया। विधायक  मंडावी ने आरोप लगाया कि पूरे मामले को दबाने की कोशिश हो रही है और अब तक किसी अधिकारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस जांच समिति को पीडि़त परिवार से जानबूझकर मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भी सरकार से जवाब मांगते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।

कांग्रेस जांच समिति में दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा, प्रदेश महामंत्री नीना रावतिया उद्दे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता कमल सहित अन्य सदस्य शामिल थे। समिति के साथ कई स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट