बेमेतरा

गालियां देने से शुरू हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
29-Jan-2026 4:21 PM
गालियां देने से शुरू हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार

 तालाब में डुबोकर युवक की थी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जनवरी। बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र में गुमशुदा युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 मृतक प्रवीण  द्विवेदी 25 जनवरी की रात से निकला था, जिसकी गुमशुदगी 27 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। जांच में मामला सामने आया कि मृतक ने शराब पीने के दौरान अपने दोस्तों से अश्लील गाली-गलौज की जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया।

आरोपी ढालेंद्र उर्फ संजू सागरबंसी और वैभव सोनी मृतक को खरगा तालाब ले गए, जहां मारपीट के दौरान ढालेंद्र ने प्रवीण की गर्दन पडक़र उसका सर पानी में दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को तालाब में पत्थर में दबाकर छुपा दिया गया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से शव बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट