बेमेतरा

बेमेतरा के चार नवाचारी शिक्षिका सम्मानित
29-Jan-2026 4:06 PM
बेमेतरा के चार नवाचारी शिक्षिका सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जनवरी। दिव्यांगजनों के शैक्षणिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल के अंतर्गत 27 जनवरी को रायपुर स्थित राजभवन, सिविल लाइन में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने अपने करकमलों द्वारा दिव्यांग महिलाओं की सफलता की कहानी ‘छत्तीसगढ़ के वीर’ दृष्टिबाधित बच्चों के लिए तैयार की गई 100  से अधिक ऑडियो बुक्स का विधिवत विमोचन किया।

इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका के शारदा शा पूर्व मा शाला खेदामारा दुर्ग ने की। इस विचार के साथ कि दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा को सरल और सुलभ बनाया जाए। 25 अक्टूबर 24 से इस कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। इन ऑडियो बुक्स में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के सभी विषय, प्रतियोगी परीक्षाओं  सरगुजिहा कहानियां, छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में सामान्य ज्ञान, हल्बी, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी में साथ ही दिव्यांगजनों हेतु सहायता संसाधन, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग एवं महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं

से संबंधित उपयोगी प्लेलिस्ट भी शामिल हैं, जिससे दृष्टिबाधित विद्यार्थी एक ही प्लेटफॉर्म पर संपूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस महान अभियान में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से 30 शिक्षकों ने अपनी आवाज दी। इसी कड़ी में  बेमेतरा जिले से 04 शिक्षिकाएं शामिल हुए। जिसमेें शास पूर्व माध्य शाला मटका से मंजू साहू, ज्योति बनाफर, शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा की वर्षा जैन, तथा शासकीय प्राथमिक शाला अकोला की प्रधान पाठक हिम कल्याणी सिन्हा शामिल है। शिक्षिका मंजू साहू द्वारा कक्षा छठवीं विषय कौशल बोध एवं जिज्ञासा  के संपूर्ण चैप्टर का ऑडियो, ज्योति बनाफऱ शास पूर्व मा शाला मटका के द्वारा कक्षा नवमी सामाजिक विज्ञान के सम्पूर्ण पाठ समसामयिक घटनाक्रम तथा खुशहाल जीवन कैसे जिये का ऑडियो, शासकीय प्राथमिक शाला अकोला से प्रधानपाठक हिम कल्याणी सिन्हा ने कक्षा 6 छठवी विषय - हिन्दी मल्हार के संपूर्ण पाठ तथा शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रतिभाशाली महिलाओं की सफ़लता की कहानी का ऑडियो, आगे की कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा से सहायक शिक्षिका वर्षा जैन द्वारा कक्षा -9 विषय हिन्दी के सम्पूर्ण पाठ तथा सफल महिलाओं की कहानी का ऑडियो अपनी आवाज़ में वल्र्ड ऑडियो बुक में दिया गया।

 आज इस ऑडियो बुक में 3100 ऑडियो का संकलन हो चुका है। इस ऑडियो बुक यूट्यूब चैनल  में सारे प्लेलिस्ट उपलब्ध है। यह संपूर्ण कार्य सेवा भावना और स्वैच्छिक सहभागिता के आधार पर किया गया। महामहिम राज्यपाल ने इस कार्य की अत्यंत प्रशंसा करते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले शिक्षकों का सम्मान राजभवन के कॉन्फ्रेंस हाल में किया। तथा इसे समाज के लिए प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय पहल बताया।

 

चारों नवाचारी शिक्षिकाओं को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट के प्राचार्य जे के घृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चतुर्वेदी, डीएमसी राजकुमार वर्मा, सहायक संचालक एसपी कोशले, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, बीईओ साजा निलेश चंद्रवंशी, बीईओ बेमेतरा कामनी महिलांग, बीआरसी साजा खोमलाल साहू, बीआरसी बेमेतरा राजेंद्र कुमार साहू सहित गिरिजा पटेल, अम्बालिका पटेल, गायत्री जोगी, चंदा सिन्हा, यामिनी बर्मन, शीतल बैस, केवरा सेन, सागरिका यादव, पवन देवांगन, हरि केडिया, धनश्याम सोनी, साधना साहू, गोपेश्वरी साहू, धनेश रजक, लेखा रजक गोपीचरण साहू, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट