बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 नवंबर। जिले के ग्राम कारेसरा के पास सोमवार की तडक़े सुबह नेशनल हाईवे 30 पर हुए एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य रूप से घायल हो गए व एक को रायपुर रेफर किया गया है। तीनों मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।
यह हादसा एक अज्ञात भारी मालवाहक वाहन और एक छोटे मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) के बीच टक्कर से हुआ। हादसे के बाद घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस या अन्य वाहन नहीं मिलने का गंभीर आरोप लगा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यदि तत्काल मदद मिल जाती तो मृतकों की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक दुर्घटना सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे के आसपास बेमेतरा-कवर्धा मार्ग पर हुई। छोटा मालवाहक वाहन में सवार लोग कवर्धा से बेमेतरा आ रहे थे। कारेसरा के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात भारी मालवाहक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए छोटे मालवाहक को सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मरने वाले तीनों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के निवासी थे और बेमेतरा में केरल फ्लावर नामक संस्था में फूल-सजावट का काम करते थे। वे कवर्धा में एक ऑर्डर पूरा कर वापस लौट रहे थे।
घायल ने मांगी मदद, नहीं मिली
हादसे में घायल हुए अजय विश्वकर्मा ने इस घटना के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद वे स्वयं घायल थे, फिर भी उन्होंने मदद के लिए तत्काल 100 नंबर (पुलिस) और 108 नंबर (एम्बुलेंस) पर फोन लगाया, लेकिन दोनों नंबर पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।
अजय का कहना है कि अगर घायलों को समय पर उपचार और तत्काल मदद मिल जाती तो शायद उनके साथियों की जान बचाई जा सकती थी। हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी सुदर्शन रजक की रिपोर्ट पर अज्ञात भारी मालवाहक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
हादसे में दो गंभीर, एक रायपुर रेफर
हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अजय विश्वकर्मा 22 साल निवासी विद्यानगर बेमेतरा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। शुभाशीष चक्रवर्ती 25 साल निवासी दर्रा, मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल का प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
मृतकों में तीनों पश्चिम बंगाल के है-पंकज राजपूत पिता लालवंत राजपूत दर्रा, वेस्ट बंगाल, गोपाल सिंह पिता संतोष बरपुरी, थाना पिंगला, वेस्ट बंगाल, प्रशांत धारा पिता निताई चंद बरपुरी, पिंगला, वेस्ट बंगाल। सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के मच्र्युरी में रखा गया है। उनके परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बेमेतरा में 10 महीने में 150 सडक़ दुर्घटनाएं
यह दुर्घटना बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों की श्रृंखला में एक और कड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 से अक्टूबर तक के 10 महीनों की अवधि में सिटी कोतवाली क्षेत्र में ही 150 सडक़ दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। यह आंकड़ा जिले में सडक़ सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यातायात पुलिस ने आंकड़े छिपाए
एक तरफ जहां सडक़ हादसों में लगातार लोगों की जानें जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर जिला यातायात पुलिस पर दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े छुपा रही है। जिले भर में सडक़ हादसों, मृतकों और घायलों की विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए जब विभाग से संपर्क किया गया, तो कर्मचारियों के साथ-साथ जिला स्तर के अधिकारी भी पूरी जानकारी देने से कतराते हुए नजऱ आए।


