बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 नवंबर। जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन 500 सीटर ऑडिटोरियम निर्धारित समय-सीमा से 15 माह अधिक बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग ने निर्माणकर्ता को अब तक तीन बार समय-विस्तार दिया है, जिनमें से एक एक्सटेंशन पेनल्टी के साथ दिया गया था।
कंतेली में 5 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की लागत से यह ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है। इसके पूर्ण होने पर सांस्कृतिक, शासकीय और अन्य बड़े आयोजनों के लिए एक सभागार उपलब्ध होना था। वर्तमान में जिला प्रशासन तथा विभिन्न आयोजकों को कार्यक्रमों के लिए टाउन हॉल या निजी हॉल किराये पर लेने पड़ रहे हैं।
मुख्य कार्य जो अब भी हैं बाकी
वर्तमान में साइट पर बिजली फिटिंग, शेड का निर्माण, आंतरिक और बाहरी दीवारों की फिनिशिंग, दरवाजे लगाना, मंच का निर्माण, सीटिंग व्यवस्था और बाउंड्रीवॉल का कार्य शेष है। निर्माण में अत्यधिक विलंब से इसकी गुणवत्ता और लागत बढऩे की आशंका भी जताई जा रही है। निर्माण में देरी के चलते कार्य पूर्ण होने की संभावना 30 दिसंबर तक भी कम होने की स्थिति बताई जा रही है।
अधूरे निर्माण के कारण बढ़ता खर्च
स्थानीय जानकार प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बेमेतरा जिला बनने के बाद से ऑडिटोरियम की मांग थी, पर निर्माण पूरा न होने के कारण शासकीय और गैर-शासकीय कार्यक्रमों पर अतिरिक्त व्यय हो रहा है। कई बड़े कार्यक्रम कृषि उपज मंडी के टीन शेड के नीचे आयोजित करने पड़ रहे हैं।
तीन बार बढ़ाई गई निर्माण अवधि
निर्माण कार्य पूरा करने की मियाद समाप्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने ठेका कंपनी को अब तक तीन बार समय अवधि बढ़ाई है।
प्रथम एक्सटेंशन (बिना पेनल्टी): 30 सितंबर से 21 दिसंबर 2024 द्वितीय एक्सटेंशन (पेनल्टी सहित): 27 नवंबर 2024 से 21 जून 2025
तृतीय एक्सटेंशन (वर्तमान): 10 जुलाई 2025 से 30 दिसंबर 2025
15 माह का अतिरिक्त समय बीता
ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 22 जून 2022 को 7 करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। टेंडर प्रक्रिया के बाद रायपुर की एक निर्माण कंपनी को 5 करोड़ 14 लाख रुपये पर कार्य दिया गया। 23 फरवरी 2023 को कार्यादेश जारी हुआ और कार्य पूरा करने की मूल मियाद 22 जुलाई 2024 तय थी।
मियाद समाप्त हुए 15 माह बीत चुके हैं। वर्तमान स्थिति के अनुसार कार्य लगभग 60 प्रतिशत तक पूरा हो सका है। तीन वर्ष में भवन का सुपरस्ट्रक्चर और स्लैब का निर्माण ही पूरा हो पाया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। कार्यकारी अभियंता डी.के. चंदेल से फोन पर संपर्क संभव नहीं हो सका।
अनुविभागीय अधिकारी राजेश बाजपेयी ने बताया कि उन्हें निर्माण कार्य की जानकारी है और ठेकेदार को समय पर कार्य पूरा न करने पर नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में इस पद पर आए हैं, इसलिए पूर्व की अवधि संबंधी जानकारी सीमित है।
भुगतान एवं एक्सटेंशन संबंधित जानकारी देखने वाले लिपिक पुरुषोत्तम बघेल ने सटीक जानकारी बाद में देने की बात कही, जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। विभागीय अभिलेखों के अनुसार निर्माणकर्ता कंपनी को अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हो चुका है।
500 सीटर ऑडिटोरियम से होने वाली सुविधाएं
निर्माण पूर्ण होने पर यह ऑडिटोरियम— जिला मुख्यालय में बड़े आयोजनों, सम्मेलनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभागार उपलब्ध कराएगा। स्थानीय कलाकारों और आयोजकों को उपयुक्त स्थल की सुविधा देगा। सांस्कृतिक गतिविधियों और नागरिक सुविधाओं के विस्तार में सहायक होगा।


