बेमेतरा
सीन ऑफ क्राइम यूनिट’ का उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 नवंबर। अपराधों की विवेचना को और अधिक वैज्ञानिक एवं सटीक बनाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम परिसर स्थित भवन में जिला सीन ऑफ क्राइम यूनिट कार्यालय का उद्घाटन एसएसपी रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, डीएसपी (मुयालय) राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, और सीन ऑफ क्राइम यूनिट की वैज्ञानिक अधिकारी भारती चंद्राकर सहित अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि कहा कि फोरेंसिक साक्ष्यों का संग्रहण और विश्लेषण इस इकाई का मुय कार्य होगा, जिससे जांच अधिक वैज्ञानिक और सटीक बनेगी। यूनिट के स्थापित होने से फोरेंसिक रिपोर्ट आने में लगने वाला समय कम होगा, जिससे पुलिस को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोरेंसिक साक्ष्यों के त्वरित विश्लेषण से अपराधियों को शीघ्र गिरतार किया जा सकेगा। यह यूनिट संगठित अपराध सिंडिकेट पर प्रभावी कार्रवाई करने में भी सहायक सिद्ध होगी। उद्घाटन के दौरान विभिन्न थाना चौकी प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, चंद्रदेव वर्मा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, रोशन लाल टोन्ड्रे, लेखराम ठाकुर, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक स्तर के अन्य अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे।


