बेमेतरा
बेमेतरा, 21 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बेमेतरा नगर सहित पूरे जिले में ‘गृह सपर्क अभियान’ का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत, स्वयंसेवकों की टोलियां प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर-घर पहुंचकर उन्हें संघ के शताब्दी वर्ष (100 वर्ष) के कार्यों से परिचित करा रही हैं।
अभियान का मुय उद्देश्य ‘पंच परिवर्तन’ (पांच बदलाव) के प्रति समाज में जागरूकता लाना और उन्हें जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान स्वयंसेवकों की टीम ने जिले के कई प्रमुख प्रशासनिक और सामाजिक व्यक्तित्वों से भी भेंट की।
टीम ने उन्हें भारत माता का छायाचित्र, पत्रक और सशुल्क साहित्य भेंट किया। जिन प्रमुख से मुलाकात हुई, उनमें रणबीर शर्मा कलेक्टर, रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक, अनिरुद्ध मिश्रा, तहसीलदार, संजय दुबे पत्रकार, ईश्वर राजपूत पत्रकार शामिल है। टोली में प्रमुख रूप से दुर्ग विभाग प्रचारक रोशन साहू, विभाग प्रचार दुर्ग प्रमुख बोधी राम निषाद, बेमेतरा नगर खण्ड व साजा खण्ड प्रचारक राजकुमार महंत और नगर कार्यवाह नीलेश साहू शामिल थे।


