बेमेतरा
बेमेतरा, 21 नवंबर। सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन का बीमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली बेमेतरा में प्रार्थी बेमेतरा निवासी दीपक तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे डिगेश्वर उर्फ डब्बू वर्मा रायपुर ने आवेदक के वाहन का बीमा करने के बहाने उनके कर्मचारी से 5,000 करके दो बार में कुल 10,000 फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किए। पैसे लेने के बावजूद, अनावेदक डिगेश्वर उर्फ डब्बू वर्मा ने न तो वाहन का बीमा कराया और न ही आवेदक के पैसे वापस किए।
शिकायत की जांच पर, अपराध घटित होना पाए जाने पर थाना में आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना (जांच) प्रारंभ की गई। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर निरीक्षक मयंक मिश्रा और उनकी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी और विवेचना के लिए लगाया गया। विवेचना के दौरान आरोपी डिगेश्वर उर्फ डब्बू वर्मा से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर, उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी से नगद 10,000 और एक मोबाईल 8,000 समेत 18,00 रूपए बरामद किए गए। आरोपी डिगेश्वर उर्फ डब्बू वर्मा रायपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।


