बेमेतरा

नपाध्यक्ष ने ठेकेदारों को लगाई फटकार, समय सीमा पर
09-Nov-2025 8:19 PM
नपाध्यक्ष ने ठेकेदारों को लगाई फटकार, समय सीमा पर

काम पूर्ण करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  9 नवंबर। नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पालिका सभा कक्ष में संबंधित विभागों एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वार्डों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट संतुष्टिजनक नहीं होने पर संबंधित ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कार्यों में गति लाने व छूटे हुए कार्यों को पूर्ण करने एवं अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ किए जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद पंचू साहू आदि उपस्थित रहे।

समय सीमा का रखें विशेष ध्यान

नपाध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे उन्हें कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। समय सीमा पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वार्डो में लघुमूलक अंतर्गत सीसी रोड, नाली निर्माण व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। मूलभूत लघुमूलक को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। जल्द ही वार्ड में नए कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे।

विकास कार्यों में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता

नपाध्यक्ष ने संबंधित विभाग व ठेकेदारों से दो टूक में कहा है कि वे निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें, क्योंकि सामाजिक हित से जुड़े सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता व समय सीमा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए दो माह के भीतर सभी सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए।


अन्य पोस्ट