बेमेतरा

विभिन्न जगहों पर मड़ई, मातर और लक्ष्मी पूजन में शामिल हुए पूर्व विधायक छाबड़ा
26-Oct-2025 5:52 PM
विभिन्न जगहों पर मड़ई, मातर और लक्ष्मी पूजन में शामिल हुए पूर्व विधायक  छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 26 अक्टूबर। पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा बेमेतरा विस क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों तारालीम, भरचट्टी, तेलगा, नया ढाबा, सिलघट, मोहभट्टा, कोदवा सहित ग्रामों में आयोजित मंडई मातर तथा लक्ष्मी पूजन कार्यक्रमों में शामिल हुए।

 

 इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का यह आयोजन न केवल मातृशक्ति की आराधना का पर्व है बल्कि यह एक सामाजिक मिलन का भी पर्व है जिसमें हम सभी आपस में मिलजुल कर अपने ग्राम में आपसी भाईचारे के साथ एक होकर दीपावली पर्व मंडई मातर एवं लक्ष्मी पूजन का आयोजन करते हैं। छत्तीसगढ़ की यह संस्कृति ही हमें आपस में बांधे हुए रखी है और हमारे पुरखों की यह अनमोल विरासत को हमें हमेशा इसी तरह सजो कर रखना है।

इस अवसर पर माधुरी रवि परगनिहा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रवि परगनिहा, शुभम वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, सीमा टिकरिया सदस्य जनपद पंचायत बेरला, सुमित राजपूत, चन्द्रशेखर परगनिहा, चन्द्रविजय धीवर, मोनल सिन्हा, किशोर दुबे, राधेश्याम बंजारे सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट