बेमेतरा

गौवंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
18-Oct-2025 4:15 PM
गौवंश की तस्करी करने वालों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 18 अक्टूबर। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर में गौ सेवकों की बैठक ली गई। बैठक मे नोडल प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कौशिल्या साहू एवं गौ सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 बैठक में मवेशियों को खुला छोडऩे की समस्या पर चर्चा की गई। इस दौरान एसडीओपी कौशिल्या साहू ने बताया कि सडक़ पर घूमते और बैठे मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे न केवल वाहन चालकों की जान को खतरा होता है, बल्कि मवेशियों की भी मृत्यु हो जाती है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मवेशी सडक़ पर घूमता हुआ पाया जाता है और उसके कारण दुर्घटना होती है, तो उसके मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जिम्मेदारी मवेशी मालिक की होगी कि वह अपने मवेशियों को बांधकर रखें।

 

उन्होनें ने गौ सेवकों से अपील कर कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के मवेशी पालकों को समझाइश देना कि वे अपने मवेशियों को घर पर रखें या चरवाहों की देखरेख में ही चराने भेजें। मवेशियों को सडक़ पर स्वतंत्र रूप से न छोड़ा जाए, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

गौ सेवकों ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया

साथ ही उन्होंने कहा कि गौ सेवकों के सहयोग से पुलिस गौवंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। गौ सेवकों को बताया कि गौ तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने एवं पुलिस का सहयोग करने, साथ ही गौ तस्करों को पकडऩे के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या मारपीट जैसी कोई घटना न हो, इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया।


अन्य पोस्ट