बेमेतरा

गाबो बजाबो गोठियाबो में लोक कलाकारों का लिया साक्षात्कार
18-Oct-2025 3:50 PM
गाबो बजाबो गोठियाबो में लोक कलाकारों का लिया साक्षात्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम गाबो बजाओ गोठियाबो के लिए राकेश तिवारी ने गुनरबोड़ के कबीर मंदिर में अलग-अलग विधा के लगभग 50 कलाकारों का साक्षात्कार रिकॉर्ड किया।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए श्री तिवारी द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्र से कलाकारों का साक्षात्कार के साथ-साथ गीत संगीत को रिकॉर्ड किया जा रहा है अभी तक लगभग इस कार्यक्रम के डेढ़ सौ एपिसोड बन चुके हैं।

 

बेमेतरा के कलाकारों में खम्मन दास, अभ्भन सेन, सरस्वती गंधर्व, प्रभा गंधर्व, प्रेमलाल साहू, रामकुमार साहू, नंदनी साहू, तोरण चंद्राकर, दानी नाथ योगी, फूल दास मानिकपुरी, हनुमान साहू, विश्वनाथ यादव, सेवक राम साहू, सिद्धि राम साहू, संपत दास मानिकपुरी, दयाल दास मानिकपुरी, मालती मरकाम, जठिया यादव, ठगन यादव, सरोज ध्रुव, अनुगंधर्व, अजीत गंधर्व, नंद कुमारी ध्रुव, दाऊलाल सगरवंशी, धनुष राम, कलीराम यादव सहित अनेक कलाकार शामिल रहे। अंत में सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट