बेमेतरा

एकेडमिक वल्र्ड स्कूल को छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ वल्र्ड बोर्डिंग स्कूल का खिताब, दिल्ली में मिला पुरस्कार
17-Oct-2025 3:21 PM
एकेडमिक वल्र्ड स्कूल को छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ वल्र्ड  बोर्डिंग स्कूल का खिताब, दिल्ली में मिला पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 अक्टूबर। एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता, विश्व स्तरीय सुविधाओं और समग्र विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को साबित करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल ने देश के सबसे प्रतिष्ठित और व्यापक स्कूल सर्वेक्षणों में से एक एजुकेशन वल्र्ड  इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025-26 में पूरे छत्तीसगढ़ में को-एड बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह घोषणा नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में की गई, जिसमें देश भर के 4,000 से अधिक प्रतिष्ठित और प्रमुख स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह रैंकिंग कठोर मापदंडों पर आधारित है, जो भारत में शिक्षा की गुणवत्ता का बेंचमार्क मानी जाती है। स्कूल की ओर से प्राचार्य गिरीश कुमार ने यह सम्मानजनक पुरस्कार ग्रहण किया।

14 विभिन्न मापदंडों पर होता है मूल्यांकन

एजुकेशन वल्र्ड  इंडिया स्कूल रैंकिंग को भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय सर्वेक्षण माना जाता है। यह रैंकिंग केवल एकेडमिक परिणामों पर ही नहीं, बल्कि एक स्कूल के व्यापक प्रदर्शन को मापने के लिए 14 विभिन्न मापदंडों पर मूल्यांकन करती है।

 

विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा

एकेडमिक वल्र्ड  स्कूल ने इन सभी 14 मापदंडों पर असाधारण रूप से उच्च अंक प्राप्त किए। विशेष रूप से शिक्षक क्षमता, विद्यार्थी विकास और आवासीय सुविधाओं में सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त की, जिसने इसे छत्तीसगढ़ में नंबर 1 का स्थान दिलाया।

कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून का प्रमाण

इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालिका भावना बोहरा ने कहा कि, यह सम्मान हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून का प्रमाण है। एजुकेशन वल्र्ड  रैंकिंग में छत्तीसगढ़ में को-एड बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में नंबर 1 का स्थान प्राप्त करना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह परिणाम हमें दर्शाता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हमारी ‘होलिस्टिक एजुकेशन’ (समग्र शिक्षा) की रणनीति सफल हो रही है।


अन्य पोस्ट