बेमेतरा

समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जाए - नेहरू राम निषाद
16-Oct-2025 4:05 PM
समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर  व सशक्त बनाया जाए - नेहरू राम निषाद

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने योजनाओं की ली जानकारी

बेमेतरा, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने बुधवार को जिला कार्यालय के दिशा सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार लक्ष्यों, कार्य योजनाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली और विभाग केअधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों तक सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचे।

अंतिम पंक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ 

निषाद ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज की अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि आयोग का मुय उद्देश्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करना व उनमें आने वाली बाधाओं को दूर करना है। उन्होंने बताया, पीएम के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। वहीं सीएम साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों, महिलाएं और किसान के उत्थान व विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

विकसित जिला से समृद्धता

छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष निषाद ने कहा कि जब जिला विकसित होगा, तब राष्ट्र भी समृद्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे विजन छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति में संवेदनशीलता और जिमेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएं।

जानकारी का अभाव न बने बाधा

निषाद ने निर्देश दिए कि अधिकारी सभी पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करें और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। साथ ही, योजनाओं की जानकारी व्यापक रूप से जनसमुदाय तक पहुंचाई जाए ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी नागरिक वंचित न रह जाए। आयोग की उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा ने कहा कि जिस उद्देश्य से अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है, उसकी पूर्ति के लिए सभी अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करें। इस अवसर पर सचिव संकल्प साहू, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट