बेमेतरा

बाघुल ग्रामीणों ने की पंचायत सचिव को हटाने की मांग
15-Oct-2025 3:23 PM
बाघुल ग्रामीणों ने की पंचायत सचिव को हटाने की मांग

जनदर्शन में 46 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 अक्टूबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे मंगलवार क़ो कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 46 आवेदन प्राप्त हुए।

तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदल निवासी सुनिता बाई साहू ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन आधार लिंक को हटाने संबंधी आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम सिंघौरी निवासी बुतकुंवर साहू ने स्वीकृत आवास की प्रथम किस्त जारी करने की मांग की।

 तहसील नवागढ़ के ग्राम बाघुल के समस्त ग्रामवासी ने वर्तमान पंचायत सचिव को हटाने, तहसील भिभौंरी के ग्राम भालेसार निवासी त्रिवेणी साहू ने आनलाइन भूमि की स्थिति सुधार करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कुरदा निवासी रामकुमार सिन्हा ने आरआई एवं पटवारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल , प्रधानमंत्री आवास दिलाने, खाद गड्ढ को हटानेे, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन के लिए, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पदमाकर, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट