बेमेतरा
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। वार्ड 21 निवासी युवक के खाते से सायबर ठग गिरोह ने फर्जी यूपीआई तैयार कर 1 लाख रूपये निकाल कर धोखाधड़ी की है। मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 21 निवासी प्रार्थी सब्बीर अली ने सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया कि उसके बचत खाता का फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी ने 10 बार आहरण करके 1 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी सब्बीर अली के अनुसार सोमवार को दोपहर में दस बार मैसेज आया था। जिसे उसने नहीं भेजा फिर टेक्स्ट मैसेज आया, जिसमें कुछ लिखा हुआ था।
एक मैसेज में यूपीआई रजिस्ट्रेशन का मैसेज आया था। फोन भी आया था। कुछ देर बाद प्रार्थी के मोबाईल पर 10-10 हजार निकालने का मैसेज आया।
उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा नया यूपीआई आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी की है। पुलिस ने प्रार्थी की रिर्पेाट पर अज्ञात के खिलाफ 318 चार बीएनएस, 66 डी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


