बेमेतरा

नपा कर्मियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन
14-Oct-2025 4:27 PM
नपा कर्मियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को दीपावली त्यौहार से पहले वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नगरवासियों से अपने बकाया टैक्स को समय पर अदा करने की अपील की है। इसके लिए शहर में मुनादी कराई जा रही है ताकि पालिका के कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व वेतन मिल सके। जिसमें मकान टैक्स, नल कर, समैतिक कर अदा करने समेत भवन अनुज्ञा लेने की अपील की गई है।

71 प्लेसमेंट कर्मियों को दो माह से नहीं मिल पाया है वेतन

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें दो माह का वेतन नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में हमें दुकानदारों ने उधारी देना भी बंद कर दिया है। दीपावली त्यौहार में सप्ताह भर शेष है ऐसे में बच्चों के लिए कपड़े, मिठाइयां व पटाखे लेने के लिए कर्ज लेने की नौबत आ जाएगी। जानकारी के अनुसार वर्तमान में 71 प्लेसमेंट कर्मचारी कार्यरत है जिनका एक माह का वेतन भुगतान 9 लाख रुपए है। इन कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है।

सीएमओ से लेकर सहायक ग्रेड 3 को 2 माह से नहीं मिला वेतन

नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार मुय नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर, लेखपाल समेत सहायक ग्रेड 03 को दो माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसी प्रकार रेगुलर सफाई कर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी एक माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिसमें रेगुलर सफाई कर्मी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक माह में 13 लाख रुपए का भुगतान होना है।

1 साल का वेतन 4 करोड़, वसूली मात्र 2 करोड़

नगर पालिका के सभी कर्मचारियों का एक माह का वेतन लगभग 33 लाख रुपए है। इस हिसाब से 1 साल का 3 करोड़ 96 लाख रुपए है। मिली जानकारी के अनुसार एक साल में विभिन्न करो को मिलाकर करीब 2 करोड़ रुपए की वसूली होती है। ऐसी स्थिति में बकाया वेतन भुगतान के लिए शासन को डिमाड नोट भेजा जाता है। इसकी वसूली शासन द्वारा विभिन्न तरीकों से नगर पालिका से की जाती है। नगर पालिका के सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान टैक्स से मिलने वाली राशि से होता है।

कचरा ई-रिक्शा में ही डालें

प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली ई-रिक्शा वाहनों मे डालने एवं कचरा को खुले में ना फेकने को कहा गया है, बावजूद बाहर कचरा फेकने वालों पर 500 रूपए का अर्थदंड लगाया जाएगा।

 

अवैध कनेक्शन को 31  तक कराएं वैध

नपा प्रशासन ने समय पर जलकर अदा करने की अपील की है। अवैध नल कनेक्शन को 31 अक्टूबर तक कार्यालय में उपस्थित होकर वैध कराने कहा गया है अन्यथा नल कलेक्शन विच्छेद की कार्रवाई करते हुए एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।—--

टैक्स नहीं भरने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि संपत्ति कर, समेकित कर सहित जलकर वसूली में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े बकायदारों के साथ ही पूरे 21 वार्डों के बकायदारों की सूची तैयार की जाएगी। यदि बार-बार अपील करने के बावजूद बकायेदार अपना टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं तो उनके साथ कड़ाई बरती जाएगी।


अन्य पोस्ट