बेमेतरा

मरणोपरांत शिक्षक के देहदान से मेडिकल छात्र कर सकेंगे पढ़ाई
13-Oct-2025 4:14 PM
मरणोपरांत शिक्षक के देहदान से मेडिकल छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

बेमेतरा, 13 अक्टूबर। नगर के वार्ड दो निवासी रिटायर्ड शिक्षक मनोज बक्शी अपने देहदान की घोषणा की है। रिटायर होने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए विदाई कार्यक्त्रस्म में अपने मन की बात को सबके समाने लाया गया। शिक्षक के कदम को सभी ने सराहा है।

स्थानीय आदर्श बालक हायर सेकेंड्री स्कूल में पदस्थ व्यायाम शिक्षक मनोज बक्शी रिटायर होने की आयु पुर्ण करने के बाद सेवानिवृत हुए थे। रिटायर होने के बाद प्रबंधन द्वारा विदाई सह-समान समारोह आरंभ में बक्शी ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्रदान करने वाले अपने गुरुजी नारायण प्रसाद साहू एवं श्याम सुंदर पुरी की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद अपने गुरूजनों के समक्ष अपने शरीर को भी मरणोपरांत मेडिकल छात्रों के लिए समर्पित करने की घोषणा की। शिक्षक ने कहा -जीवन भर विदयार्थीयो के लिए काम किया है इसलिए वो चाहते है कि जीवन के बाद भी उनका ष्षरीर षिक्षा में लगा रहे मेडिकल के विद्यार्थियों के काम आए मनीष छाबड़ा,सतेंद्र प्रताप सिंह, नागेश्वर तिवारी, अजय शर्मा, चेतन बंजारे,डेहर लाल नागेंद्र संहित सभी ने मनोज बक्शी के द्वारा अपने विदाई समारोह के अवसर उनके देहदान करने के निर्णय लेने को अनूठी मिसाल बताते हुए सराहना की।  कार्यक्रम के बाद जिला अस्पताल पहुचकर कागजी औपचारिकता भी पूर्ण किया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ठाकुर दास जांगड़े,चित्ररेखा ठाकुरएस.एस.ठाकुर प्राचार्य, महेश साहू, खीरमोहन, जिला शिक्षा कार्यालय,विद्यालय परिवार, शाला विकास समिति व प्राचार्यों ने सेवानिवृति पर बक्शी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।

सुख सागर प्रसाद कोशले सहायक संचालक, गौरव साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति , पार्षद साहू के आतिथ्य में आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट