बेमेतरा

सफाई कर्मी ने बच्चों को किया पहाड़ा चार्ट वितरित
13-Oct-2025 3:27 PM
सफाई कर्मी ने बच्चों को  किया पहाड़ा चार्ट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 अक्टूबर। शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरवानी में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और प्रेरणा का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। विद्यालय में संचालित टी-20 गणित क्लब की गतिविधियों से प्रभावित होकर विद्यालय के  सफाई कर्मचारी केशव राम साहू ने अपने स्तर पर सभी बच्चों को ‘पहाड़ा चार्ट’ वितरित किया।

यह पहल न केवल बच्चों के प्रति उनके स्नेह और लगाव को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि शिक्षा केवल शिक्षकों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।  विद्यालय के प्रधानपाठक अर्जुन वर्मा ने बताया कि टी-20 गणित क्लब के माध्यम से बच्चों में गणित के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी प्रेरणा से विद्यालय के सफाई कर्मी ने स्वयं बच्चों की सहायता के लिए पहाड़े तैयार करवाए और अपने खर्च से उन्हें वितरित किया। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। इस पहल की चर्चा पूरे संकुल केंद्र बेलगांव में हो रही है। अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी इस घटना से प्रेरित होकर अपने स्कूलों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

अर्जुन वर्मा ने कहा कि जब विद्यालय का हर सदस्य चाहे वह शिक्षक हो, छात्र हो या कर्मचारी शिक्षा की जिम्मेदारी को साझा करता है, तभी वास्तविक शैक्षिक सुधार संभव है। इस अनोखी पहल ने यह सशक्त संदेश दिया कि शिक्षा का दीपक तभी प्रज्वलित रहता है जब समाज का हर वर्ग उसके प्रकाश में अपनी भूमिका निभाता है।


अन्य पोस्ट