बेमेतरा

युवक ने 5 स्टार रेटिंग का टास्क पूरा करने के चक्कर में गवाएं तीन लाख
12-Oct-2025 5:26 PM
युवक ने 5 स्टार रेटिंग का टास्क पूरा करने के चक्कर में गवाएं तीन लाख

'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
बेमेतरा, 12 अक्टूबर।
 जिले के ग्राम बीजाभाट में रहने वाला युवक 5 स्टार रेटिंग का टास्क पूरा करने के चक्कर में ऑनलाइन सायबर ठगी का शिकार हो गया। ठगी करने वाले गिरोह ने युवक से 3 दिन के भीतर 3 लाख रुपए से अधिक रकम ठग लिए। ठगों ने इस बार लोगों को झांसे में लेने के लिए वाट्सअप पर मैसेज भेजकर टेलीग्राम पर वीडियो व फोटो भेजकर 5 स्टार रेटिंग का टास्क पूरा करने का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया।
जिले में सायबर ठगी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास के बाद भी लोग सायबर ठगी करने वालों के नए पैतरे अपनाने से शिकार बनते जा रहे हैं। इससे पूर्व ग्राम बीजाभाट में ही सायबर ठगो ने एक मेडिकल दुकान संचालक को शिकार बनाया था। ग्राम बीजाभाट के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोमस कुमार विश्वकर्मा के साथ सायबर ठगी हुई है।
अज्ञात आरोपियों ने लोमस के पास वाट्सअप से मैसेज भेजकर एक अन्य टेलीग्राम पर वीडियो व फोटो भेजने के बाद निवेश करने पर 5 स्टार रेटिंग पाने के बाद निवेश राशि का 30 से 40 फीसद लाभ देने का लालच दिया। कमाने के फेर में आकर पीडि़त अलग-अलग चार आईडी से जुड़ गया। जुडऩे के बाद युवक द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में 9 बार ट्रांजेक्शन कर 3 लाख 5 हजार रुपए जमा किए। लोमस द्वारा किए गए निवेश के बाद 3 दिन में ही उसकी आईडी में एक लाख इनकम होना दर्शाया जा रहा था। 7 अक्टूबर को लोमस की आईडी का निकासी ऑप्शन बंद कर दिया गया, जिससे परेशान होकर तीन दिन खुलने का इंतजार किया।
 ऑप्शन नहीं खुलने पर पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318 चार बीएनएस, 66 डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पीडि़त युवक सरदा में संचालित एक फैक्टरी में कार्यरत है, जो ग्राम बीजाभाट में किराए के मकान में रहता है।
तरीके बदल-बदल कर कर रहे ठगी
बीते सिंतबर के दौरान ग्राम बीजाभाट निवासी मेडिकल स्टोर संचालक गौकरण साहू के खाते को हैक कर आरोपियों के द्वारा 3 लाख 73 हजार रुपए की निकासी की गई थी। 9 सिंतबर को दर्ज प्रकरण पर अभी तक कार्रवाई या रिकवरी सामने नहीं आई है।
दोस्त की आवाज निकालकर 98 हाजर 903 रुपए की ठगी
ग्राम जिया निवासी रविशंकर वर्मा के साथ साल के प्रारंभ में अज्ञात आरोपियों ने उसके दोस्त की आवाज की नकल कर जरूरत बताते हुए 98903 रुपए का फोन पे करा कर ठगी की गई थी। प्रकरण सिटी कोतवाली में दर्ज है।
क्या सायबर जागरूकता को लेकर लोग गंभीर नहीं


अन्य पोस्ट