बेमेतरा

अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी
11-Oct-2025 4:06 PM
अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी

वर्तमान अध्यक्ष समेत 8 कार्यकर्ताओं ने किया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 अक्टूबर। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष के चयन के लिस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई। इस अभियान के तहत जिले भर से आए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी बातें व पसंदीदा उम्मीदवार का नाम रखा। जिला अध्यक्ष चयन के लिए जिले भर से आठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आवेदन पर्यवेक्षकों के समक्ष पहुंचे थे जिसमें वर्तमान जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, विजय बघेल, ललित विश्वकर्मा, शत्रुहन साहू, शिरीष शर्मा, अयोध्या चंद्राकर, शशीप्रभा गायकवाड़, रीना मिथिलेश वर्मा के नाम शामिल है।

 

कार्यकर्ताओं की पसंद पर अध्यक्ष का होगा चुनाव

इस बार जो भी जिला अध्यक्ष या अन्य पदों पर अध्यक्ष बनेगा वह वहां के कार्यकर्ताओं की इच्छा पर बनेगा, जिसकी बात सभी कार्यकर्ता मानेंगे और उसके नेतृत्व में कार्य करेंगे। अध्यक्ष का चुनाव ही कार्यकर्ताओं की पसंद पर होगा ऐसे में उन्हें न केवल काम करने में प्रसन्नता होगी बल्कि उन्हें भी लगेगा कि हमारा चुना हुआ व्यक्ति ही हमारे संगठन को आगे ले जा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति आस्था और स्वयं तथा पार्टी के प्रति आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

बेमेतरा एवं बेरला में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

संगठन सृजन अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित राजीव भवन एवं बेरला विकासखंड में कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत निष्पक्ष एवं जवाबदारी बनाने के लिए पदाधिकारी का चयन किए जाना है। इस परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं महाराष्ट्र के रामटेक से सांसद श्याम कुमार दौलत बारवे एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया व आकाश शर्मा के आतिथ्य में बैठक रखी गई। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट