बेमेतरा

छापा, 5 जुआरी पकड़ाए
06-Oct-2025 3:45 PM
छापा,  5 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 6 अक्टूबर। पुलिस ने छापामार कर 5 जुआरियों को पकड़ा और  3,440 की जब्ती बनाई।

सूचना के आधार पर देवरबीजा चौकी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किया। जिसमें 5 जुआरी प्रदीप साहू 30 वर्ष, होरीलाल देवांगन 29 वर्ष, देवलाल साहू 23 वर्ष, रवि साहू 28 वर्ष,

लाला साहू 25 वर्ष सभी ग्राम देवरबीजा निवासी को नगद व ताशपत्ती के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की हैं। जुआरियों के पास एवं फड़ से 3,440 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जब्त कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट