बेमेतरा
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। ग्राम भांड़ में दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ग्राम कुसमी निवासी अक्षय साहू पिता शंभूनाथ साहू और चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि चुम्मन मूल तौर पर रावांभाठा निवासी था जो कुसमी में दशहरा उत्सव में शामिल होने आया था। हादसे के वक्त वह काम से बेरला जा रहा था कि तब वह हादसे का शिकार हो गया। दोनों मृतक के शव को बेरला के सरकारी अस्पताल में पीएम किया गया। पीएम करने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद सें नगर पंचायत कुसमी में शोक का माहौल है। हादसा होने की खबर के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है इससे पहले 9 अगस्त को बेरला बेमेतरा मार्ग में इसी गांव रामपुर भाड़ में ही सडक़ किनारे खड़े मालवाहक वाहन के पीछे टकराने से बाईक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।


