बेमेतरा

तीन घरों के ताले टूटे, गहने-नगदी पार
03-Oct-2025 8:48 PM
तीन घरों के ताले टूटे, गहने-नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 अक्टूबर। जिले में सप्ताह भर के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरों ने तालाबंद तीन घरों को निशाना बनाकर करीब 3 लाख रुपए की चोरी की है। एक प्रकरण में थानखहरिया के ग्राम लोधी खपरी में मंदिर दर्शन के लिए घर में ताला लगाकर जाने के बाद अज्ञात आरोपियों ने ताला तोडक़र पौने दो लाख की चोरी कर ली। अन्य दो मामले बेमेतरा थाना क्षेत्र के रमपुरा में चोरों ने डोगरगढ़ गए प्रार्थी के घर में चोरी की। ग्राम बीजा में भी इसी तरह चंद घंटे में ताला तोडक़र चोरी की गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 305 अ व 331 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। साथ ही मामलों की विवेचना शुरू कर दी है।

थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीखपरी की प्रार्थिया राजकुमारी निर्मलकर अपने घर में ताला लगाकर कवर्धा जिला अपने परिवार वालों के साथ त्यौहार मनाने गई थी। उसके माता-पिता कमाने-खाने के लिए बाहर गए थे, जिनका सामान घर के एक कमरे में रखा हुआ था, जिसमें ताला लगा हुआ था। 30 सितंबर को उसके घर के आसपास रहने वाली दादी ने कॉल पर उसके घर चोरी होने की सूचना दी। सूचना पाने के बाद आए तो कमरे की अलमारी में रखे हुए 50 हजार रुपए नकद, चांदी की करधन, चांदी का लच्छा, चांदी की पायल, सोने की पत्ती समेत कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का जेवर चोरी होना पाया।

बेमेतरा सिटी कोतवाली के खंडसरा चौकी में आने वाले ग्राम रमपुरा में प्रार्थी लेखराम चंद्राकर अपने परिवार के साथ 27 सितंबर को चार पहिया वाहन से डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गया हुआ था, जहां से दूसरे दिन रात में वापस आने तक अज्ञात चोर उसके घर के मुय दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर घुसा और कमरे की अलमारी का ताला तोडक़र 20 हजार रुपए नकद, चांदी के जेवर समेत 45 हजार की चोरी कर ली। प्रार्थी ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।

 देवरबीजा चौकी के ग्रामा बीजा में बीते 27 सितंबर की रात करीब 9 बजे प्रार्थी नारद पटेल अपने घर में ताला लगाने के बाद अपनी पत्नी के साथ दुर्गा उत्सव में शामिल होने गया था। कार्यक्रम से करीब रात 12 बजे आया तब तक प्रार्थी के घर का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने 20 हजार रुपए नकद व कीमती जेवर कीमत 28 हजार रुपए समेत 48 हजार रुपए से अधिक की चोरी कर ली थी। देवरबीजा पुलिस ने धारा 331 चार व 305 ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 वहीं बेमेतरा शहर में मंडी परिसर में कार्यक्रम देखने आया युवक 30 सितंबर की रात अपने मोटरसाइकिल में ताला लगाकर मंडी के पंडाल में गया था।


अन्य पोस्ट