बेमेतरा

आत्मानंद स्कूलों में 11 वीं-12 वीं के शिक्षकों की कमी, तीन साल से कई पद रिक्त
26-Jun-2025 3:41 PM
आत्मानंद स्कूलों में 11 वीं-12 वीं के शिक्षकों की कमी, तीन साल से कई पद रिक्त

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेेमेतरा, 26 जून। जिले के ज्यादातर आत्मांनद स्कूलों में हायर सेकेंड्री स्तर के कक्षाओं के लिए अधिशेष शिक्षक पदस्थ हैं। ग्राम कठिया सहित कई स्कूलों में हायर सेकेंड्री स्तर के कक्षाओं में विद्यार्थियों की कमी है। कम विद्यार्थी वाले स्कूलों में सेटअप के अनुसार पद की भर्ती की गई है। शिक्षकों की कमी का सामना कर रहे स्कूल के विद्यार्थी गत दो सत्र से शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग करते करते थक चुके हैं।

दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिधौरी, मारो, नांदघाट, नवागढ़, बेरला, कठियारांका, कुसमी, हसदा, देवरबीजा, ठेलका, खम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवकर और कन्या स्कूल बेमेतरा सहित 18 सेजस स्कूल संचालित हैं। सभी स्कूलों में हायर सेेकेंड्री स्तर की कक्षाएं लगती हैं। सबसे अहम बात यह है कि दाढ़ी, सिधौरी, मारो, नांदघाट, कठियारांका, कुसमी, हसदा, ठेलका, परपोड़ी, राजामोहगांव में कक्षा 11वीं व 12वीं को मिलाकर 20 से कम विद्यार्थी हैं। वहीं कुछ स्कूलों में कक्षा 12वी के विद्यार्थियों की संख्या दहाई के आंकडा़ को पार नहीं कर पाया है।

राठी स्कूल के पालक व विद्यार्थी तीन सत्र से मांग रहे शिक्षक

जिला मुख्यालय में संचालित सेजस शिवलाल राठी स्कूल में हाई व हायर सेकेंड्री स्तर के कक्षा के लिए व्याख्याता के 15 पद स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 7 पद पर कार्यरत हैं व बचत 8 पद 2022 से रिक्त हैं। रिक्त 8 पद को प्रतिनियुक्ति से भरा जाना है। इन चारों कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या को देखा जाए तो कक्षा 9वी में 125, कक्षा 10वीं में 75, कक्षा 11वीं में 95 और कक्षा 12वीं में 92 विद्यार्थी हैं। हायर सेकेंड्री स्तर के कक्षा में रसायन, भौतिक, भूगोल, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र विषय के व्याख्याता नहीं हैं। पूर्व सत्र के दौरान विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को प्रयोगशाला सहायक ही पढ़ा रहे थे, लेकिन बीते सत्र से प्रयोगशाला सहायक के कार्यमुक्तहोने के बाद इन कक्षाओं में पढ़ाने के लिए व्याख्याता ही नहीं है। हालत को देखते हुए पालक व विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद भी स्थिति पूर्ववत बनी हुई है।

18 आत्मानंद स्कूलों में 250 संविदा पद रिक्त

जिले के 18 आत्मानंद स्कूलों में 250 संविदा पर भरे जाने वाले शैक्षिक पद रिक्त है। 740 स्वीकृत पद में से केवल 490 शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं प्रतिनियुक्ति पर भरे जाने वाले 348 पद में से 169 पद रिक्त हैं। प्रतिनियुक्ति पर भरे जाने वाले 179 पद पर कार्यरत हैं। जिले के हायर सेकेंड्री स्तर के कक्षाओं में सबसे अधिक व्याख्याता पद में कार्यरतों की कमी है। जिले में लगातार तीन सत्र सें कई पद रिक्त हैं।

समीक्षा से स्थिति में आएगा सुधार

 बंसत राजपूत ने बताया कि स्कूल संचालन के लिए शिक्षक व व्याख्याताओं की नियुक्तिजरूरी हो गई है। जिले के सभी 18 स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की समीक्षा किया जाना जरूरी हो गया है । साथ ही शिक्षकों की भर्ती करने से पालकों की चिंता कम होगी। शिवलाल राठी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि व्यवस्था के लिए जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।

 

प्रतिनियुक्ति पर नहीं दिखा रहे रूचि

 सेजस स्कूलों में पदपूर्ति के लिए सबसे बड़ी दिक्कत अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति को लेकर रहा है। जिलें में संविदा के अलावा प्रतिनियुक्ति पर आने वाले शिक्षकों की संख्या केवल 56 फीसदी तक सिमट चुकी है। बचत 44 फीसदी पद पर कार्यरतों की कमी है। जिले के प्रथम सेजस स्कूल शिवलाल राठी में प्रतिनियुक्ति पर 10 व्याख्याताओं की नियुक्ति की जानी है, जिसमे से केवल दो विषय में व्याख्याता कार्यरत हैं। बचत इंग्लिश के दो पद, गणित, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी व वाणिज्य के एक-एक पद सहित कुल 8 पद रिक्त हैं। जिले में प्रतिनियुक्ति के आधार पर 348 पद पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें से लगभग 179 पद पर प्रतिनियुक्ति ली गई है। 169 पद पर अंग्रेजी माध्यम नहीं होने की वजह से शिक्षा विभाग के कार्यरतों ने प्रतिनियुक्ति नही ली है । जिला में प्रतिनियुक्ति पर प्रक्रिया अर्से से लंबित है।


अन्य पोस्ट