बेमेतरा

माल वाहकों में सवारी ढोने पर कार्रवाई
24-May-2024 2:51 PM
माल वाहकों में सवारी  ढोने पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मई।
जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले में बिना फिटनेस एवं माल वाहक में सवारी बिठाकर चलने वाले वाहनों पर सती से कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को कार्रवाई के दौरान बकाया कर जमा कराया गया व समन शुल्क वसूला गया।

जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत एवं परिवहन निरीक्षक शकुंतला वासनिक द्वारा यातायात पुलिस की सहायता से विभिन्न वाहनो की जांच की गई। जांच के दौरान जून 2022 से टैक्स बकाया, बगैर परमिट, बगैर फिटनेस, बिना तिरपाल वाले वाहन को जब्त कर सिटी कोतवाली में खड़ा कराया गया। वहीं 3 अन्य वाहनों से चेकिंग के दौरान ही 70209 रूपये मोटरयान कर जमा कराया गया। इसी प्रकार सवारी बिठाकर ले जा रहे एक पिकअप (छोटा वाहन) से सवारियों को उतरवाया गया। बस में बिठाकर नि:शुल्क नजदीकी गंतव्य तक भेजा गया। सवारियों को माल वाहक वाहन में सफर नहीं करने की भी समझाइश दी। कुल 15 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 35400 समन शुल्क वसूल किया गया।

बुधवार को भी 4 पिकअप वाहनों (मालयान) को सवारी ढोते हुए पकड़ा गया था। वाहनो को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया एवं सवारियों को उनके नजदीकी गंतव्य तक बस में बिठाकर नि:शुल्क पहुंचाया गया। 

सडक़ दुर्घटना को लेकर कलक्टर रणबीर शर्मा ने अफफिट और माल वाहक वाहन में सवारी बैठाकर ले जाने वाले वाहनों पर सत कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होंने दुपहिया वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमट पहन कर चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिला परिवहन अधिकारी भगत ने बताया कि परिवहन आयुक्त सह सचिव एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिलों में परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट