बेमेतरा

एलकेजी की 25 सीटों की निकाली लॉटरी
15-May-2024 4:48 PM
एलकेजी की 25 सीटों की निकाली लॉटरी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 मई। स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को एलकेजी और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई। एलकेजी के 25 और पहली कक्षा की 14 सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके व पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई।

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार 10 अप्रैल से 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। विद्यालय में उपलब्ध सीटों के विरुद्ध क्रमश: एलकेजी में 437 और पहली कक्षा में 211 ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से एलकेजी में 196 पात्र और पहली कक्षा में 187 पात्र पाए गए। पात्र-अपात्र की सूची विद्यालय सूचना पटल में 11 मई को चस्पा कर दी गई थी।

चयन सूची में आए नामों के पालकगण 16 से 20 मई तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच विद्यालय आकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया उक्त तिथि तक पूर्ण नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आधार कार्ड, पिछली कक्षा की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल सर्वे सूची की फोटोकॉपी व दो पासपोर्ट साइज की फोटो सहित दस्तावेज की मूल प्रति व एक सेट फोटोकॉपी अवश्य लाएं।


अन्य पोस्ट