बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों की मतदान प्रक्रिया में निर्विवाद भूमिका होने पर बधाई दी।
कलेक्टर ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों व माइक्रोऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पूर्व में चल रहे निर्माण को पूरा कराने मे जुट जाएं। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को शिक्षा सत्र 2024-25 से जिले में और बेहतर शिक्षा गुणवत्ता करने पर जोर दिया। ताकि बच्चों का और बेहतर परीक्षा परिणाम आ सके।
भ्रमण कर शिक्षा की गुणवत्ता का करें आंकलन
कलेक्टर शर्मा ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे स्कूलों में भ्रमण कर शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन करें। इसके साथ ही वे अपने क्षेत्र के मदिरा अहातों का भी निरीक्षण करें।
साथ ही विभागीय गाइड लाइन अनुसार सुविधाओं को भी देखने कहा। उन्होंने सरकारी कार्यालयों के भू-आवंटन करने पर भी बल दिया। स्कूलों में न्योता भोजन संबंधी जानकारी ली। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में शासकीय अवासों मे अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों पर सत कार्रवाई कर पात्र कर्मचारियों को आवास आवंटित करने की कार्रवाई करें।


