बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 मई। पिकरी का तालाब पार शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन चुका है। पुलिस ने रविवार को छापामार कार्रवाई करते हुए यहां दो लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। आरोपियों के पास से नकद रकम व दो पहिया वाहन जब्त किया गया। वहीं मौका देखकर अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। पिकरी तालाब पार में दिन व रात में भी शराबियों का मजमा लगता है।
जानकारी हो कि सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के पिकरी बांधापार तालाब में जुआ खेलने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई से पहले मौके पर आधा दर्जन से अधिक जुआरियों का फड़ लगा हुआ था। पुलिस को आते देख कई जुआरी भागने में सफल हो गए। वहीं मौके पर दो आरोपी प्रीतम साहू (32) व संजय यादव (35) को पकड़ा गया। दोनों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। वहीं मौके पर पुलिस को 5400 रुपए, ताश पत्ते व एक दो पहिया वाहन जब्त किया गया।
तालाब पार में लगता मजमा
कवर्धा रोड के किनारे बांधा तालाब, भोजली तालाब व पिकरी तालाब में दिन में ही शराब पीने, सट्टा खेलने, गांजा पीने वालों व जुआरियों का मजमा लगा रहता है। तालाब के दोनों छोर पर पेड़ के नीचे बैठकर अपनी हरकतों को अंजाम देते हैं।
शाम होने के बाद शराबियों का जमावड़ा होता है। तालाब पार में नशेडिय़ों का अड्डा लगा रहता है। लोगों ने बताया कि शराब पीने व सूखा नशा करने वालों की वजह से लोग परेशान रहते हैं।


