बेमेतरा
राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में धमधा के रूद्र को सिल्वर मेडल
06-May-2024 2:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 6 मई। राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में धमधा के रूद्र प्रताप सिंग चौहान को सिल्वर मेडल मिला।
नगर के वार्ड नंबर 04 बनिया पारा निवासी कल्याण सिंग चौहान सरसंघचालक धमधा खण्ड के नाती एवं अरविंद सिंग चौहान के बेटे रूद्र प्रताप सिंग चौहान को राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान आने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। वे कक्षा पांचवीं में अध्यनरत हैं।
नागेंद्र सिन्हा (कोच ) के दिशानिर्देश पर लाठी स्पोर्ट्स आर्गनाइजेशन इंडिया के तत्वावधान में 4 मई को गायत्री पैलेस दुर्ग में आयोजित सात राज्यों के प्रतिभागी भी शामिल हुए थे।
नगर को गौरवान्वित करने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री साई शिक्षण समिति एवं नगर के गणमान्य लोगों ने रूद्र एवं उनके परिवार को बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


