बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई। लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन व एएसपी ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू ने कृषि उपज मंडी बेमेतरा, ग्राम ढोलिया कृषि कॉलेज, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र ट्रेनिंग सेंटर कोबिया बेमेतरा, आत्मानंद स्कुल नवागढ, प्री मैट्रीक छात्रावास नांदघाट, नगर पंचायत भवन साजा, अंबेडकर भवन साजा में केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स व मध्य प्रदेश पुलिस बल के जवानों को ट्रेनिंग दी गई।
पुलिस की डयूटी व कार्ययोजना की दी गई जानकारी
लोकसभा चुनाव में पुलिस की कार्ययोजना और ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान आचार संहिता के पालन एवं पुलिस की निष्पक्ष कार्यशैली के बारे में भी बताया गया। सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतपेटी एवं स्ट्रांग रूम सुरक्षा के बारे में बताया गया।
संचार उपकरण जांच करना जरूरी
जवानों को बताया गया कि संचार उपकरण की जांच कराकर सुनिश्चित कर लें कि सभी उपकरण ठीक स्थिति में हैं। यदि कनेक्टिविटी में कोई समस्या हो तो अभी से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दुरूस्त करा लें। चुनाव नियंत्रण कक्ष मीडिया के साथ सतत संपर्क में रहकर समस्याओं के संबंध में सूचना प्राप्त कर आवश्यक मदद भेजना सुनिश्चित करें।


