बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई। नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड 15 के सूने मकान में अज्ञात आरोपी द्वारा आग लगाकर लाखों का नुकसान किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले पर विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है। वही एक अन्य मामले में आरोपी द्वारा प्रार्थी के दो पहिया वाहन को आग के हवाले किया गया है, जिसमें भी प्रार्थी नांदघाट थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी हो कि नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड 15 के आदर्श नगर में रहने वाले दिपेन्द्र सिंह ठाकुर के सूने मकान में 28 अप्रैल की रात में अज्ञात आरोपी द्वारा नुकसान पहुंचाने की नियत से आग लगा दिया गया था। इससे प्रार्थी मकान के अंदर रखा हुआ सामन जलकर खाक हो गया है। बताया गया कि वे परिवार सहित अपने गांव सारंगपुर गया हुआ था। 29 अप्रैल को उसे फोन पर पड़ोसी ने घर का ताला खुले होने की जानकारी दी। जिसके बाद दिपेन्द्र जब घर पहुंचा तब पाया कि घर के मेन गेट में लगा दो ताला नहीं था अंदर जाकर देखा तो हाल कमरा में लगा गेट का कुण्डा टुटा हुआ एवं ताला नीचे गिरा हुआ था। अंदर जाने पर पाया कि अंदर आग लगाने की वजह से उसके घर का फर्नीचर, कपड़ा, सोने, चांदी के जेवर, पंखा, दिवान, बिस्तर, गददा , अलमारी, नगद रकम, दस्तावेज व अन्य समान जला हुआ था। जिससे प्रार्थी को करीब चार लाख का नुकसान हुआ है। मामले पर प्रार्थी ने नवागढ़ थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ धारा 436,457 भादवि के तहत अपराध दर्ज कराया है। बताया गया कि आग लगने की वजह से मकान पूरी तरह जर्जर हो चुका है। आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
विवाद के बाद बाइक को आग के हवाले किया
नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में चिचोली निवासी ढाबा संचालक छबीराम साहू ने खाना खाने के बाद पैसे के विवाद को लेकर गाली गलौच, मारपीट करने के बाद मोटर सायकल में आग लगा दिया था जिसकी शिकायत प्रार्थी ग्राहक सुरेन्द्र सिंह बिलासपुर निवासी ने नांदघाट थाना में दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323 ़425 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।


