बेमेतरा

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से जेवर-नगदी की चोरी
27-Apr-2024 2:58 PM
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से जेवर-नगदी की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल। 
शहर में अज्ञात चोरो ने रिटायर शिक्षक के सूने घर को निशाना बनाया है। घर के पीछे के दरवाजे का कुंडी तोडक़र अंदर घुस कर अलग-अलग आलमारियों में रखे सोने, चांदी के जेवर व नगद रकम चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी हो कि जिला मुख्यालय के वार्ड 12 में अज्ञात चोरों ने राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी के सूने घर को निशाना बनाया है। बताया गया कि दुर्गा प्रसाद अपने परिवार सहित बिते 20 तारीख को भांजे के निधन के बाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे जिसके बाद 25 अप्रैल की शाम को लौटे थे। दुर्गा प्रसाद ने अपने घर के पीछे के दरवाजे में ताला जड़ा गया था जिसे खोलने के लिए पहुंचे तो ताला लगाने का हुक टुटा हुआ और ताला कहीं और पड़ा था। अंदर जाने पर दो अलग-अलग कमरे का आलमारी का लॉक व लॉकर तोडक़र अंदर में रखे सोने व चांदी के जेवर, बर्तन नगद रकम चोरी कर लिया। 

दुर्गा प्रसाद ने बताया कि आरोपी द्वारा दरवाजा का कुण्डी तोडक़र कमरा अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 2 लाख एवं नगद रकम 40 हजार को समेत कुल 2 लाख 40 हजार का मशरूका चोरी कर ले गया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट