बेमेतरा

निरीक्षण करने पहुंचे अफसरों को स्कूल में लटका मिला ताला
22-Apr-2024 3:00 PM
निरीक्षण करने पहुंचे अफसरों को स्कूल में लटका मिला ताला

प्राचार्य सहित पूरा स्टाफ रहा गायब 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अप्रैल।
स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल में ताला लटका मिला। स्कूल में चपरासी से लेकर प्राचार्य समेत सभी 16 स्टाफ नदारद रहे। जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार बंजारे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। 

जानकारी हो कि लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए केन्द्र बनाये गये हाईस्कूल झाल में मूलभूत सुविधाओं व अन्य जानकारी लेने के लिए पहुंचे नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे को स्कूल में ताला लटका हुआ मिला। 

शनिवार को करीब 9 बजे पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जानकारी जुटाई तो जानकारी मिली कि स्कूल में संस्था प्रमुख समेत 16 कार्यरत है। जिनके द्वारा स्कूल के संचालन में घोर लापरवाही बरती गई है। स्कूल समय में भी बंद होना पाया गया है। तहसीलदार बंजारे ने बताया कि चुनाव के पूर्व मतदान केन्द्रों की लगातार पड़ताल की जा रही है। स्कूल में ताला लगा था जिसे लेकर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व एसडीएम को प्रतिवेदन सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट