बेमेतरा
गाज से खेत से घर लौट रही महिला की मौत
16-Apr-2024 2:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पैर में मिट्टी फंसी, जाते समय गिरी बिजली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 अप्रैल। हडगांव में खेत से वापस लौट रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
देवबती पटेल (46) सोमवार की दोपहर 3 बजे के करीब खेत में काम कर रही थी। बारिश होने पर पति बेनीराम पटेल तेलईसापार रोड में बाइक के चक्के में मिट्टी फंसने की वजह से पैदल लेकर जा रहा था और पीछे पत्नी देवबती आ रही थी। वहीं कुछ दूर पर तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने देवबती पटेल अचेत होकर गिर गई। इसके बाद उसके पति ने परिवार वालों को फोन कर बुलाने के बाद अचेत पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि कर दी। मृतका के शव को जिला अस्पताल के मच्र्युरी में रखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


