बेमेतरा

1.50 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारियों व 26 हजार एलपीजी धारकों ने नहीं कराई ई-केवाईसी
04-Apr-2024 2:27 PM
1.50 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारियों व 26 हजार एलपीजी धारकों ने नहीं कराई ई-केवाईसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अप्रैल।
जिले में उज्ज्वला योजना व राशनकार्ड धारियों को ई-केवाईसी कराने के लिए बार-बार अवसर दिए जाने के बाद भी जिले में 26 हजार गैस कनेक्शनधारियों व 1 लाख 57 हजार राशन कार्डधारी ई-केवाईसी नहीं करवा सके। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले हितग्राहियों को अंतिम अवसर दिया गया है।

ज्ञात हो कि जिले में संचालित 16 एलपीजी वितरकों से उज्ज्वला योजना के तहत 124232 महिलाओं ने कनेक्शन लिया है, जिसमें से 93337 महिलाओं ने अपना केवाईसी अपडेट कराया है। जिले में करीब 28 फीसदी उज्ज्वला कनेक्शनधारियों की ई केवाईसी नहीं हुई है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी की राशि नहीं पहुंच रही है। जिले में 124232 उज्ज्वला कनेक्शनधारी हैं, जिसमें से प्रत्येक माह 15 से 20 फीसदी ही अपने सिलेंडर की रिफलिंग करा रहे हैं। जिले में बीते 3 माह के दौरान औसतन 20 हजार के करीब उपभोक्ताओं ने रिफलिंग कराई है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 30 हजार व शहरी क्षेत्र के 17 हजार से अधिक राशनकार्ड धारी उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। जिले में लगातार जोर देने के बाद भी लोगों की रूचि ई-केवाईसी कराने में दिखाई नहीं दे रही है। ई-केवाईसी कराने के बाद जिले में 4333 कार्ड निरस्त किए गए हैं।

उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी जरूरी है 
वास्तविक उपभोक्ताओं की पहचान के लिए सभी राशन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की प्रक्रिया जारी है। जिले के चार ब्लॉक में कुल 244225 गैस कनेक्शन धारी हैं, जिसमें 851491 सदस्य हैं। इनमें से अभी तक 712070 की ई-केवाईसी की गई है। 697792 लोगों की ई-केवाईसी स्वीकृत हुई है। बचे 4162 लोगों की ई-केवाईसी निरस्त की गई है।

64581 ने कराई ई-केवाईसी
ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में 23966 राशनकार्ड हैं, जिसमें 82374 सदस्यों का नाम दर्ज है। शहरी क्षेत्र के 64581 सदस्यों ने ई-केवाईसी पूरी करा ली है। अभी भी जिले के परपोड़ी, देवकर, बेरला, खम्हरिया, बेमेतरा, साजा, नवागढ़ व मारो नगरीय निकाय के 17793 सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं हुई है। जिले में चारों जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के 139420 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हुई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवाईसी की स्थिति
राशनकार्ड की संख्या 244225, सदस्यों की संख्या 851491, ई-केवाईसी कराने वाले 712070, ई-केवाईसी कराने वाले 83 फीसदी, ई-केवाईसी के बाद स्वीकृत सदस्य 69772, अस्वीकृत सदस्य 4162 है। 

शहरी क्षेत्र में ई-केवाईसी की स्थिति
कुल राशन कार्ड -23966, राशनकार्ड में दर्ज सदस्य -82374, ई-केवाईसी कराने वाले - 64581, स्वीकृत सदस्य -64005, अस्वीकृत सदस्य-  170 है। 

डेढ़ लाख से अधिक खातेदारों ने भी नहीं कराया
जिले में करीब 157213 बैंक उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। खातेदारों को बीते 31 मार्च तक ई-केवाईसी करानी थी पर जिले में डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने इसमें रूचि नहीं दिखाई है। इसी तरह की स्थिति प्रदेश के दिगर जिलों में भी है, जिसे देखते हुए मियाद में इजाफा करते हुए अप्रैल माह की अंतिम तारीख तक अपडेट कराने के लिए उपभोक्ताओं को अवसर दिया गया हैं।

सहायक खाद्य अधिकारी धर्मवीर शर्मा ने कहा कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए 31 अप्रैल तक की मियाद बढ़ाई गई है।
 


अन्य पोस्ट