बेमेतरा
शैक्षणिक भ्रमण बस को डीईओ ने झंडी दिखा किया रवाना
03-Mar-2024 3:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मार्च। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बेमेतरा द्वारा समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु भेजा गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा एवं जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र वर्मा द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण हेतु भेजे गए दल में 24 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ ही 24 सामान्य बच्चे शामिल थे।
इन बच्चों को रायपुर स्थित राम मंदिर तथा ऊर्जा पार्क का भ्रमण कराया गया। दल प्रभारी रेणुका चौबे समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी, रजनी देवांगन, सरिता सतनामी, गंगा प्रसाद एवं चंद्रकांत वर्मा बी.आर.पी. की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


