बेमेतरा

किसानों को उन्नत कृषि तकनीक के बारे में बताया
01-Mar-2024 2:27 PM
किसानों को उन्नत कृषि तकनीक के बारे में बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, जबलपुर द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा रबी फसलों के उन्नत किस्मों एवं फसल उत्पादन की उन्नत कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए बेमेतरा जिला के कृषकों के प्रक्षेत्र में दलहनी एवं तिलहनी फसलों के अंतर्गत मसूर, अलसी एवं सरसों फसल का समूह अग्रिम फसल प्रदर्शन किया गया है। बेमेतरा जिला में फसल प्रदर्शन के निरीक्षण के लिए चार सदस्यीय वैज्ञानिकों के निरीक्षण दल का गठन किया गया था।

इस निरीक्षण दल के टीम लीडर व प्रोफेसर डॉ. पीके चंद्राकर ने विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक, डॉ. एके वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राकेश बनवासी एवं वैज्ञानिक डॉ. डी. पी. पटेल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तोषण कुमार ठाकुर एवं वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार कुलमित्र के साथ नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचभैया, आमचो, नांदल एवं विकासखंड बेमेतरा के ग्राम पंडरभ_ा में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के तकनीकी मार्गदर्शन में लगाए हैं मसूर, सरसों एवं अलसी फसल के समूह अग्रिम फसल प्रदर्शन के हितग्राही किसानों की उपस्थिति में निरीक्षण किया एवं किसानों से उनकी प्रतिक्रिया (फिडबैक) लिया। किसानों से चर्चा के दौरान निरीक्षण दल के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।
 


अन्य पोस्ट