बेमेतरा

छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के लिए किया प्रेरित
17-Feb-2024 3:30 PM
छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के लिए किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 फरवरी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ग्राम पंचायत बहेरा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन कमेटी की बैठक ली। 
कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को सूक्त वाक्य  ‘दम है तो आगे निकलो ’ को मन में धारण करते हुए कठिन परिश्रम की ओर प्रेरित किया। छात्रों को व्यक्तित्व के चार आयाम मानसिक, भौतिक सामाजिक ,नैतिक भूमिकाओं को अपने मन में धारण करने की बात कही। कलेक्टर ने कक्षा आठवीं की छात्रा साक्षी सिन्हा से रश्मिरथी (तृतीय सर्ग) का पाठ कराया। 

छात्र छात्राओं की सुरक्षा संरक्षा की दृष्टिकोण से परिसर में स्थित तालाब के फिनिशिंग के लिए लोक निर्माण विभाग को अनुमानित व्यय की रूपरेखा तैयार करने और इसे जल्द से जल्द पूरे किए जाने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान उन्होंने परिसर को साफ -सफाई रखने के साथ ही किचन गार्डन बनाकर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात परिसर में अकादमिक बिल्डिंग एवं भोजनालय के लिए सौर ऊर्जा प्लांट के लिए संबंधित अधिकारी क़ो निर्देशित किया। विगत वर्षों में प्रदान की गई कबड्डी सिंथेटिक मैट, एलुमीनियम पार्टिशन के सदुपयोग के लिए विद्यालय में कला संग्रहालय को विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की। एचएससीएल द्वारा विद्यालय में किए जा रहे द्वितीय फेज के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया एवं प्रथम चरण के सीपीडब्लूडी द्वारा निर्माण कार्य में आयी खामियों के लिए डिप्टी कलेक्टर को डीओ लेटर लिखने के लिए किया निर्देशित किया। 

इसके बाद उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल वाजपेई, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज थान खमरिया, राजकुमारी, शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्य उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट