बेमेतरा
बेमेतरा, 17 फरवरी। ग्राम सिंगदेही में रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए राजस्वविभाग ने 10 वाहनों को जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि बेरला एसडीएम मनोज गुप्ता को ग्राम सिंगदेही समेत अन्य क्षेत्रों में रेत व मुरुम के अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत की पुष्टि होने पर बेरला एसडीएम कार्रवाई के लिए गांव पहुंचे। जहां शिकायत सही मिली और वहां बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। इसके बाद एसडीएम के नेतृत्व में रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में रेत का परिवहन करते मौके से 10 ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों को सुरक्षार्थ संबंधित चंदनू की चौकी में खड़ा किया गया।
खनन से नदी का स्वरूप बिगाड़ रहे माफिया
बेतरतीब तरीके से रेत के अवैध खनन से नदी का स्वरूप बिगडऩे लगा है। जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी में रेत परिवहन के लिए अलग-अलग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली, हाइवा से दिन-रात परिवहन किया जा रहा है। रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को मिलने वाले राजस्व का नुकसान हो रहा है। वही दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है ।
माफियाओं से सांठगांठ कर कार्रवाई से बच रहे अफसर
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि नदियों के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा है। अधिकारी अपने आर्थिक हितों के फेर में खनन माफियाओं से सांठगांठ कर कार्रवाई से बचते हैं। ग्रामीणों का भी प्रशासन से विश्वास उठने लगता है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।


