बेमेतरा

एक नर्स के भरोसे दाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
16-Feb-2024 2:19 PM
एक नर्स के भरोसे दाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

24 घंटे प्रसव सेवा सिर्फ एक नारा बन गया है 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 फरवरी।
शासन एवं प्रशासन द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी शासकीय अस्पतालों में प्रसव सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है। परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाढ़ी में 24 घंटे प्रसव सेवाएं उपलब्ध लिखा हुआ है। स्टाफ की कमी से यहां 24 घंटे प्रसव सेवा केवल नाम मात्र रह गया है।

नगर पंचायत दाढ़ी से सुशील जायसवाल, सुभद्रा जायसवाल, हरिनंदन जायसवाल ने बताया कि सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पहुंचे थे, परंतु स्टाफ नर्स लंच करने घर चली गई थी। उनके अतिरिक्त कोई और स्टाफ नर्स नहीं होने के कारण समय पर चेक नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन 18 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा लेकर जाना पड़ा। दाढ़ी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों पुराना है। लंबे समय से मेडिकल ऑफिसर का पद रिक्त है। केवल एक स्टाफ नर्स के भरोसे प्रसव संबंधित कार्य किया जा रहा है। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर दाढ़ी के बोर्ड में लिखा हुआ है कि 24 घंटे प्रसव सेवाएं उपलब्ध है जो केवल नाम का ही रह गया है। आज तक जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित उच्च अधिकारियों के द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत
भाजपा नेता देवव्रत मिश्रा ने बताया कि वास्तव में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाढ़ी में स्टाफ की कमी के कारण यहां समुचित रूप से चिकित्सा सेवा नहीं मिल रही है। सबसे अधिक आवश्यक प्रसव सेवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होती है। स्टाफ की कमी के कारण व सुविधा समुचित रूप से लोगों को नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री से इस संबंध में मांग की जाएगी की दाढ़ी मे संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए जिससे क्षेत्र के लगभग 50 गांव के लोगों को समुचित रूप से चिकित्सा सुविधा मिले।

वार्डबाय, फार्मासिस्ट, आया व स्वीपर तक नहीं
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाढ़ी में पदस्थ आरएमए पीआर राडेकर ने बताया कि 14 फरवरी को प्रसव कराने पर पेशेंट आया हुआ था। एक ही स्टाफ नर्स होने के कारण उन्हें त्वरित चिकित्सा सेवा नहीं मिलने के कारण वे सुरक्षित प्रसव कराने के लिए 18 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा चले गए। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की काफी कमी है। मेडिकल ऑफिसर के पद रिक्त हैं। स्टाफ नर्स का दो पद है जिसमें से एक कार्यरत है। वार्ड बॉय, स्वीपर, वार्ड आया, सहायक ग्रेड 3 ,फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक अधिकारी उक्त सभी पद रिक्त हैं। जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

मरीजों को नहीं मिली त्वरित चिकित्सा
बीएमओ डॉ शरद कोहाड़े ने बताया कि 14 फरवरी को प्रसव कराने के लिए पहुंचे पेशेंट को त्वरित चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण उन्हें 18 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आना पड़ा। जिसकी शिकायत मिली है। जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि सुरक्षित प्रसव सेवाएं नियमित रूप से मिले।
 


अन्य पोस्ट